उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- 20 दिन में गौला पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू कराएं- दीपक……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त दीपक रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 24 घंटे कार्य कर अगले 20 दिन के भीतर गौला पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही सुचारु कराएं। उन्होंने अधिकारियों से आपदा से हुई क्षति की भरपाई के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने को भी कहा। रावत शनिवार को क्षतिग्रस्त गौलापुल की एप्रोच रोड और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास गौला नदी से हुए भू-कटाव का निरीक्षण कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल छोड़ चुकी बेटियों को फिर जोड़ें शिक्षा से, मुख्यमंत्री धामी ने दिए प्रभावी प्रयासों के निर्देश….

 

अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि गौला पुल के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का लोनिवि ने स्टीमेट तैयार कर लिया है। शासन से धनराशि जारी होने पर सड़क की मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हुए भू कटाव पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि स्टेडियम की सेफ्टी वॉल की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब कसेदगी की रोकथाम हेतु कॉम्बिंग…..

 

आयुक्त ने कहा कि गौला में चुगान का कार्य तकनीकी सुपरविजन में कराया जाएगा ताकि नदी का फ्लो बीच में हो और भू कटाव को रोका जा सके। कहा जिस विभाग की भूमि है, भू-कटाव से बचाना उसी विभाग की प्राथमिकता है। इस दौरान वन निगम के आरएम मयंक शेखर झा, उपनिदेशक (खेल) राशिका सिद्दीकी समेत एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।