उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

हुड़दंगियों पर होगी कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर क्षेत्र में जुलूस निकालने, आतिशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों हुई थी वायरल।

वायरल वीडियो का एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय ने लिया संज्ञान।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को किया गया चिन्हित।

काशीपुर- काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने, आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों वायरल हुई, जिस का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और वर्तमान में  जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को चिन्हित किया गया घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

 

और चिन्हित किये गये युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । युवकों को भविष्य के लिये सख्त हिदायत दी गयी तथा 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर रिहा किया गया भविष्य में भी उपद्रव करने और माहौल खराब करने वालों के विरूद्व जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

 

1-  रउफ पुत्र शहबुददीन निवासी मौ0 खालसा थाना काशीपुर

2-  अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान नि0 उपरोक्त

3-  अनस पुत्र राहत अली खान निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

4-  साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन निवासी उपरोक्त

5-  सुभान पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त

6-  फैसल आलम पुत्र परवेज आलम निवासी उपरोक्त

7-  अयान अली पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त

8-  वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन निवासी उपरोक्त