उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

हुड़दंगियों पर होगी कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर क्षेत्र में जुलूस निकालने, आतिशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों हुई थी वायरल।

वायरल वीडियो का एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय ने लिया संज्ञान।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को किया गया चिन्हित।

काशीपुर- काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने, आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों वायरल हुई, जिस का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और वर्तमान में  जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को चिन्हित किया गया घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्रैश पर विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, फूंका भाजपा प्रभारी का पुतला.... 

 

और चिन्हित किये गये युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । युवकों को भविष्य के लिये सख्त हिदायत दी गयी तथा 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर रिहा किया गया भविष्य में भी उपद्रव करने और माहौल खराब करने वालों के विरूद्व जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी

यह भी पढ़ें 👉  सीपीयू कर्मियों की तत्परता से दो जीवन सुरक्षित, SSP नैनीताल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित….

 

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

 

1-  रउफ पुत्र शहबुददीन निवासी मौ0 खालसा थाना काशीपुर

2-  अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान नि0 उपरोक्त

3-  अनस पुत्र राहत अली खान निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  योग को जीवन का हिस्सा बनाएं: महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिलाओं-बच्चों संग किया योगाभ्यास….

4-  साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन निवासी उपरोक्त

5-  सुभान पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त

6-  फैसल आलम पुत्र परवेज आलम निवासी उपरोक्त

7-  अयान अली पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त

8-  वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन निवासी उपरोक्त