रुद्रपुर – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय जन कल्याण महासभा की ओर से आवास विकास स्थित पटेल पार्क में प्रतिभा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्षेत्र की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में महापौर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
महापौर विकास शर्मा ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि “सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा भावना का प्रतीक है। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। आज जरूरत है कि हम सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में एकता एवं सहयोग का संदेश फैलाएं।”
महापौर ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से युवाओं और नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ रक्तदान शिविर के जरिए समाजसेवा का संदेश देना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि “देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे कर्म में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच, प्रेरणा और सामूहिक चेतना को प्रबल करते हैं। महापौर ने रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जैसा पुण्य कार्य किसी के जीवन में नई आशा और जीवन का संचार करता है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा कलाकारों, छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर “एकता में शक्ति” का संदेश दिया।
इस अवसर पर छत्रपाल गंगवार, कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पार्षद राजेश जग्गा, हरिओम गंगवार, विनोद गंगवार, भजन लाल गंगवार, अनिल गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, रामाधारी गंगवार, सत्यपाल गंगवार, जयदेव यदुवंशी, जयवीर सिंह, रिया गुप्ता, शिवा राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और नागरिक मौजूद रहे।

