उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

वांछित व इनामीयों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस ने 10000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

संभावित स्थानों पर दबिश डालकर दस हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने कामयाब हुई पुलिस…..

काशीपुर-(अब्दुल मलिक) काशीपुर/जसपुर एएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित व इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश दानू के कुशल नेतृत्व में थाना जसपुर में मुकदमा एफआईआर सं. 357/2022 धारा 307/504/506 आईपीसी में अभियुक्त हरगोविंद सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम गंगुवाला,

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

 

जसपुर जिला उधम सिंह नगर काफी समय से वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर दबिश दिये जाने के उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारण्ट एवं 82 सीआरपीसी का उदघोषणा पत्र प्राप्त किया गया था। एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिस पर एसएसपी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

जिस क्रम में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से दिनांक 16/12/2022 को अभियुक्त हरगोविंद सिंह उपरोक्त को उसके मौहल्ला दिल्ला सिंह सिथत घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश दानू, सूतमिल चौकी प्रभारी एसआई सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट, हरीश आर्य, कां. राजकुमार तथा भूपेंद्र आर्य शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….