उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपद की सभी तहसीलें अलर्ट मोड पर, डीएम ने दिए राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरलगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय एवं आपातकालीन परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम से जनपद अंतर्गत नदियों के जलस्तर, जलभराव प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों में ठहरे हुए लोगों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

डीएम भदौरिया ने निर्देश दिए कि जिले की सभी तहसीलें 24×7 अलर्ट मोड पर रहें और जलभराव एवं बाढ़ से उत्पन्न खतरे को देखते हुए राहत-बचाव कार्य समय पर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही डीएम ने आईएमडी की वेबसाइट और अन्य मौसम संबंधी पोर्टल जैसे Windy.com से आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने जिलाधिकारी को वर्षा की स्थिति और अब तक किए गए राहत-बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….