उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपद की सभी तहसीलें अलर्ट मोड पर, डीएम ने दिए राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरलगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय एवं आपातकालीन परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम से जनपद अंतर्गत नदियों के जलस्तर, जलभराव प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों में ठहरे हुए लोगों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मीडिया सेंटर में प्रेस दिवस समारोह पत्रकारों ने उठाया फेक न्यूज और विश्वसनीयता का मुद्दा….

डीएम भदौरिया ने निर्देश दिए कि जिले की सभी तहसीलें 24×7 अलर्ट मोड पर रहें और जलभराव एवं बाढ़ से उत्पन्न खतरे को देखते हुए राहत-बचाव कार्य समय पर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले ‘जनता से संवाद ही सुशासन की आत्मा’, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश….

उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही डीएम ने आईएमडी की वेबसाइट और अन्य मौसम संबंधी पोर्टल जैसे Windy.com से आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने जिलाधिकारी को वर्षा की स्थिति और अब तक किए गए राहत-बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में संस्कृति, साहित्य और राष्ट्रभक्ति का संगम विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां….