उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में अपराध का कहर, विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा वार….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरउधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर शहर में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे पुत्र और वार्ड संख्या 39 के पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आवास विकास क्षेत्र में हुए इस हमले से पूरे नगर में हड़कंप मच गया।

हमले में गंभीर रूप से घायल सौरभ बेहड़ को तत्काल फुटेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर रखा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की पहल, रुद्रपुर में साइकिल रैली सफल….

बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने किया हमला

विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि सौरभ किसी समझौते के सिलसिले में पुलिस चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया। दो हमलावरों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे। आरोप है कि हमलावरों ने सौरभ को नीचे गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई है, जबकि हाथ का भी एक्सरे कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश दिए।
रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन को मिलेगी नई दिशा: सीएम धामी….

राजनीतिक हलकों में उबाल, साजिश का आरोप

हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समर्थक अस्पताल पहुंचे। विधायक तिलक राज बेहड़ ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे स्वयं समर्थकों के साथ हमलावरों की तलाश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आवारा पशुओं के लिए बड़ी पहल, पालने वालों को हर महीने ₹12,000 सहायता….

नेताओं और संगठनों ने की निंदा

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस हमले को कायराना हरकत बताया, जबकि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने शहर में बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जांच जारी, इलाके में तनाव

फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना के बाद रुद्रपुर से लेकर किच्छा तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आमजन में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है और आने वाले समय में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।