रुद्रपुर – नगर निगम रुद्रपुर द्वारा लगातार हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नं. 22 रम्पुरा क्षेत्र में इमली मंदिर के पास लीलाधर के घर से विक्की के घर तक बनने वाली सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने फूल मालाओं से महापौर का भव्य स्वागत किया और लंबे समय से लंबित इस कार्य की शुरुआत पर प्रसन्नता जताई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जा रहा है। रम्पुरा क्षेत्र की सड़क और नाली निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्यों को नई गति मिली है। चाहे बुनियादी ढांचा हो, रोजगार सृजन या सामाजिक योजनाएं—सभी का लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के मार्गदर्शन से रुद्रपुर में सड़कों, नालियों, पेयजल और स्वच्छता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
महापौर ने दोहराया कि “शहर का समग्र विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता का सहयोग और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और हम सभी वादों को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मीडिया प्रभारी राज कोली ने किया। इस अवसर पर वार्ड नं. 22 की पार्षद पूनम कोली, पार्षद पति चंद्रसेन चंदा, डॉ. महेश, राजकुमार कोली, डॉ. राजेंद्र रामसेवक, पूर्व नामित पार्षद राजू कोली समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।