रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजू नाथ टीसी द्वारा लगभग 23 निरीक्षक उप निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया जिसमें रुद्रपुर पुलिस ऑफिस से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्यारों धीरेंद्र कुमार को रुद्रपुर कोतवाली का पदभार दिया गया है रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर को पुलिस लाइन रुद्रपुर भेजा गया है इससे अलावा बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर भेजा गया है
चौकी आवास विकास प्रभारी नीम बोरा को बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है चौकी राम्पुर से कैसी आर्य को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है रुद्रपुर कोतवाली से अर्जुन गोस्वामी को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है काशीपुर कटोरा ताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को राम्पुर चौकी प्रभारी बनाया गया है विपुल जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कटोरा ताल काशीपुर बनाया गया है अरविंद बहुगुणा को साइबर सेल से प्रभारी चौकी आवास विकास बनाया गया है
अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता भेजा गया है उधम सिंह नगर में एसएसपिमंजू नाथ टीसी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने उद्देश्य बड़ी संख्या में निरीक्षक उप निरीक्षक का तबादला किया गया है और तत्काल प्रभाव से अपने स्थान ग्रहण करने का आदेश दिया गया है