उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आभार वियक्त करने पहुँची केशू दास,विधायक ने छात्रा उपाध्यक्षा को शॉल ओढ़ाकर किया समानित….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में छात्रा उपाध्यक्षा पद पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही केशू दास आभार वियक्त करने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुँची । जहाँ विधायक शिव अरोरा ने छात्रा उपाध्यक्षा को शॉल ओढ़ाकर समानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  शहादत को सलाम: ऊधम सिंह की स्मृति में जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा….

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि केशू दास हमारे बंगाली समाज के एक सामान्य परिवार से उठकर छात्र राजनीति में एक शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही यह बहुत हर्ष की बात है निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं की आवाज को सदैव बुलंदी से उठते हुए एक बेहतर कार्य करने की मिसाल पैदा करेगी ऐसा विश्वास है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की….

 

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने गो रक्षा दल की पूरी टीम की सराहना की जिन्होंने इस चुनाव में केशू दास के साथ पूरी लगन से मेहनत की और इतने बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करवाई। विधायक शिव अरोरा ने केशू दास को उनके अच्छे कार्यकाल के लिये बधाई दी। इस दौरान विजय वाजपेयी, राकू सनातनी, राधे, मनोज मदान, ललित बिष्ट, अंकिता अधिकारी,शोभित यदुवंशी व अन्य लोग मौजूद रहे।