उत्तराखण्ड रुद्रपुर

छठ घाटों पर जाकर माताओं बहनों को विधायक शिव अरोरा ने छठ पर्व की दी शुभकामनाएं…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- लोक आस्था एव सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के विभिन्न छठ घाटों पर जाकर निर्जल व्रत रखने वाली मातृशक्ति को घाट पर जाकर छठ पूजा की शुभकामनाएं दी

 

 

 

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने अटरिया रोड स्थित छठ घाट का फीता काटकर उद्धघाटन किया। वही कल्याणी नदी पर धोबी घाट , लेक पैराडाइज एव खेड़ा सन्तोषी मन्दिर छठ घाट जाकर माता बहनों से मुलाकात कर छठ पूजा की बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….

 

 

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्वांचल समाज के प्रमुख पर्व छठ पूजा का रुद्रपुर में बहुत उत्साह देखने को मिलता है । निश्चित ही रूप छठ मायी की कृपा हम सभी पर बनी रहे  हमारा क्षेत्र खूब तरक्की करे ओर क्षेत्र में खुशहाली का वातावरण बना रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

 

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा छठ मायी की कृपा से  रुद्रपुर के  विधायक बनने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

 

छठ मायी के आशीर्वाद से ही रुद्रपुर के चहुमुखी विकास को करने के लिये सदैव तत्पर रहेगे। इस दौरान मेयर रामपाल, सुशील यादव, राकेश सिंह, राधेश शर्मा, सुनील यादव, मुकेश पाल, राजेश जग्गा , विजय वाजपेयी, बब्लू सागर, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, धर्मेंद्र आर्य, आदि लोग मौजूद रहे।