रुद्रपुर – नगर निगम के विकास संकल्पों को धरातल पर उतारते हुए महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 11 फीट ऊंची अश्वारूढ़ प्रतिमा का विधिवत शिलान्यास किया। पूर्व में की गई घोषणा को अमल में लाते हुए महापौर ने स्पष्ट किया कि अब छोटी प्रतिमा के स्थान पर शीघ्र ही एक विशाल और सम्मानजनक प्रतिमा काशीपुर बाईपास रोड की शोभा बढ़ाएगी, जिसके लिए बजटीय औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं।
शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नेताजी की प्रतिमा की स्थापना केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि बंगाली समाज और प्रत्येक राष्ट्रभक्त की भावनाओं का सम्मान है। उन्होंने बताया कि बंगाली समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को बोर्ड बैठक में प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किया गया और अब इसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महापौर ने बताया कि ट्रांजिट कैंप को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में 1.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘रजत जयंती पार्क’ का टेंडर जारी कर दिया गया है। शासन से प्राप्त 1.79 करोड़ रुपये के विशेष सहयोग से इस पार्क को मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें ओपन जिम, योग स्थल, बच्चों के खेल क्षेत्र, बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल, लैंडस्केपिंग और कैफे जैसी सुविधाएं होंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बंगाली संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए ‘बंग भवन’ के निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है, जो समाज की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी विकास योजनाओं के पीछे प्रदेश सरकार का पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज हमेशा से भाजपा की विकासपरक नीतियों के साथ खड़ा रहा है और सरकार भी उनके हितों एवं सांस्कृतिक धरोहरों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों और बंगाली समाज द्वारा महापौर का गर्मजोशी से किया गया स्वागत आयोजन को विशेष बना गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति सचिव एवं बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दलीप अधिकारी, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पार्षद शुभम दास, अशोक विश्वास, शंकर चक्रवर्ती, प्रभास स्वर्णकार, मानवेंद्र राय, पार्षद एम.पी. मौर्य, पार्षद सुशील मंडल, समीर राय, रवि सरकार, विकास सरकार, पंकज राज गुप्ता, सुब्रत विश्वास, सुकुमार वैद्य, रतन मंडल, कृष्ण पद विश्वास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

