उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी देर से पहुंचते चिकित्सक, मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार से फूटा गुस्सा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर मनमानी, लेटलतीफी और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में ड्यूटी समय सुबह 8 बजे तय है, लेकिन अधिकांश डॉक्टर सुबह 10 बजे के बाद पहुंचते हैं। वहीं शिकायत करने पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार तक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला में देर रात एनकाउंटर पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश ढेर, एक जंगल में फरार….

मरीजों ने फिजिशियन डॉ. एम.के. तिवारी पर पर्चे फेंकने, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। अस्पताल में गंदगी, शौचालयों की दुर्दशा और पानी की टंकियों में पानी न आने जैसी समस्याएँ आम हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट बोलीं हर रसोई तक पहुंचाएंगे सशक्तिकरण का संदेश….

इसी बीच यह भी पता चला है कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में जिस कमरे में सीटी स्कैन की सरकारी व्यवस्था है, उसमें रेजिडेंशियल बालम सिंह नामक व्यक्ति अवैध रूप से निवास कर रहा है।

इस पूरे मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. के.के. अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए। सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. हरिंदर मलिक को जांच टीम का प्रभारी बनाते हुए कहा कि “अस्पताल में लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर भर्ती की तैयारी अब होगी निशुल्क मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर खेल विभाग ने तैयार की SOP….