उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

करीब 02 दर्जन सट्टा तस्करो के नामो का पुलिस ने किया खुलासा, जल्द करेगी गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही पुलिस….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-(अब्दुल मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहं नगर द्वारा जनपद में सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 27/09/2022 को मोहल्ला नत्था सिहं को जाने वाले रास्ते पर थाना

 

जसपुर से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर उम्र 26 वर्ष को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया ! जिसके आधार पर थाना जसपुर में पर मुकदमा Fir No. 364/ 22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है! अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज़िला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है! पूछताछ में पकडे गये विजय कुमार द्वारा बताया गया कि अमन पुत्र पुरषोत्तम की बातों में आकर जसपुर क्षेत्र में नौजवान लङको व मजदूर लोगों से सम्पर्क कर उन्हेसट्टा खेलने का चस्का लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

 

सलीम, मोनू, मौबिन, फुरकान, राकेश, विक्की, सोनी, महिपाल, अवरार, जुमा, सरफराज, सूरज, समीर, अफसर, मकसूद, असलम आदि लोग एजेन्ट के रुप में नौजवान व गरीब मजदूर लोगों को अपनी बातों में फसाकर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर पैसा इक्ट्ठा करके उस पैसे को सट्टे के रुप में अमन पुत्र पुरुषोतम के पास लगाते है । अमन ने जसपुर क्षेत्र में इन सब लोगों का एक गैंग बनाया हुआ है। सब एजेन्ट सट्टा लगाने वालो से कैश लेते है और एक – दूसरे के साथ WHATSAP के माध्यम से सट्टे के लेन देन की पर्ची या हिसाब किताब एक दूसरे को सैंड करते है ।

 

फिर आपस में सारा पैसा इक्ट्ठा करके सट्टा लगाने के लिये अमन पुत्र पुरुषोतम को देते है। सब लोग आपस में बैठकर या फोन पर बात कर या WHATSAP पर बात करके एक दूसरे से सम्पर्क रखते है रोज सब मिलकर एक नम्बर डिसाइड करते है कि आज लौटरी / सट्टे के तौर पर ये नम्बर निकाला जायेगा । सब एजेन्ट लोग दिनभर सट्टा खेलने वालों से पैसा तीन सट्टो के नाम से इक्ट्ठा करते है जैसे दिल्ली का सट्टा, फरिदाबाद का सट्टा, गाजियाबाद का सट्टा, सट्टे का नम्बर शाम को 6.00 बजे से रात को 10.00 बजे के बीच में खोलते है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

 

एजेन्ट लोग ये देखते है कि सट्टा लगाने वालों में 1 से लेकर 100 तक के नम्बर में किस नम्बर पर सबसे कम पैसे लगे है या ऐसा कौन सा नम्बर है जिस पर किसी ने पैसे लगाये ही नहीं फिर उस नम्बर को मार्केट में खोल देते है और सट्टा खेलने वालो को बताते है कि आज ये नम्बर आया है। जिस सट्टा खेलने वाले का नम्बर निकल जाता है तो उसे 10 रुपये के 800 रुपये दिये जाते है। बाकी सब एजेन्ट लोग जितना भी पैसा इक्ट्ठा करते है उसका 10-10 प्रतिशत आपस में अपने पास रख लेते है और बाकी के रुपये अमन पुत्र पुरुषोतम अपने पास रखता है। अमन ने ही सबको सट्टा खेलना व खिलाना सिखाया है । सट्टे के लेने की पर्ची व हिसाब किताब एक दूसरे को WHATSAP के माध्यम से आदान प्रदान करते है ।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

पकडे गये विजय के फोन में इन सब लोगों के मोबाइल नम्बर पर WHATSAPP चैटिंग व फोन में एक दूसरे से फोन पर बात करने की जानकारी मौजूद है । पूछताछ ओर फोन से प्राप्त एविडेन्स के आधार पर जल्द कठोर कार्यवाही करते हुए, सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध दुषप्रेरण के तहत आपराधिक षडयन्त्र रचकर जुआ कारोबार चलाने के अपराध में जल्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहं नगर के आदेश अनुसार गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

बरामदगी
1-1180/- रुपए
2- एक अदद मोबाइल फ़ोन readmi

गिरफ्तार अभियुक्त
1 – विजय कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी मोहल्ला नत्था सिहं निवासी थाना जसपुर उम्र- 26 वर्ष

प्रकाश में आये 17 नाम।