रुद्रपुर – महिला कल्याण विभाग के सहयोग से जसैस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में बच्चों के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा, नशा मुक्ति और शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी देना था।
जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बच्चों को पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, पुलिस हेल्पलाइन 112 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और इसके जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रोवेशन अधिकारी ने संतोषजनक और सरल उत्तर दिए। साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 कैसे काम करता है और किस प्रकार जरूरत पड़ने पर मदद उपलब्ध कराता है। जागरूकता अभियान के दौरान पोक्सो से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिससे बच्चों में समझ और जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन केंद्र समन्यवयक, केस वर्कर, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें सुरक्षित रहने और सही निर्णय लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।