उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

यहाँ आयोजित हुआ वॉलिंटियर एवं जनसंवाद सम्मेलन,पुलिस वॉलिंटियर को आईजी ने किया सम्मानित…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर नगर निगम सभागार में पुलिस वालंटियर एवं जनसंवाद सम्मेलन उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा रुद्रपुर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें कुमाऊं के आईजी निलेश भरने  द्वारा वॉलिंटियर को सम्मानित किया गया और जनता की जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल प्रभाव से एसएसपी मंजूनाथ टीसी को दिशा निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

इस मौके पर आईजीकुमाऊं निलेश भरने को उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिस पर गॉड ऑफ ओनर की सलामी लेते हुए आईजी कुमार निलेश भरने द्वारा सलामी ली गई इस मौके पर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा जनता से सीधे संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें लगभग 200 से 300 लोगों ने जनसंवाद द्वारा अपनी समस्याएं रखें जिसमें आईजी कुमाऊं ने उत्तराखंड पुलिस एप ट्राफिक व्यवस्था 108 1905 164 भ्रष्टाचारी संबंधित जानकारी देते हुए जनता से सीधे संवाद की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

 

इस मौके पर उधम सिंह नगर पुलिस के अधिकारी पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके एडिशनल एसपी मनोज कत्याल सीओ अनुषा बरोड़ा नगर निगम के महापौर रामपाल एलआईयू स्पेक्टर एमएस नेगी रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल विक्रम राठौर ट्रांजिस्ट कैंपथाने के थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एस आई विकास कुमार एस आई धीरज टम्टा और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा……