उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपदभर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, हज़ारों लाभार्थी हुए लाभान्वित….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – ‘स्वस्थ नारी–सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार 29 सितंबर को जनपद में 189 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 23,594 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाया।

शिविरों में हाइपरटेंशन के 9,564, मधुमेह के 9,448, सर्वाइकल कैंसर के 29, ब्रेस्ट कैंसर के 1,566 और ओरल कैंसर के 4,114 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 221 लोगों ने ई–रक्तकोष हेतु पंजीकरण कराया, जबकि 34 रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

इन कैंपों में 1,972 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, 3,007 किशोरियों की माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसलिंग और 1,464 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसलिंग की गई। इसके अलावा 188 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए। टीबी की 3,292 जांचें की गईं और 70 नए निःक्षय मित्र बनाए गए। साथ ही, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 11,598 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी दी गई और 104 आभा–आईडी कार्ड भी बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पखवाड़े के दौरान आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं ताकि कोई भी जरूरतमंद सेवाओं से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….