हल्द्वानी – दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के मैदान में जारी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुकाबले अपने चरम पर पहुँच गए। आज पहले नॉकआउट राउंड से क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों—
हेरिटेज स्कूल, बी.एल.एम. अकैडमी, यूनिवर्सल कॉन्वेंट, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, एवरग्रीन स्कूल, इंस्पिरेशन स्कूल, केवीएम स्कूल और गुरुकुल स्कूल—ने दूसरे नॉकआउट राउंड में प्रवेश पाने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दिनभर तेज़ प्रतिस्पर्धा और रोमांच से भरे मैच खेले गए। खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और बेहतरीन फील्डिंग कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। हर टीम ने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
आज के इन मुकाबलों का मुख्य उद्देश्य था सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना, जो कल आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला भी संपन्न होगा।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन का आयोजन बेहद सफल रहा और दर्शकों में कल होने वाले सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

