उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

नाम बदल कर रख दिया जाये काला पानी,काला पानी की सजा हीं तो काट रहे है हम-दुकान स्वामी….

ख़बर शेयर करें -

आखिर क्यों कालाढूंगी दुकान स्वामियों ने कहा? हमारे कालाढूंगी का नाम बदल दो साहब…

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) मुखिये बाजार मे करीब 35 से 40 दिन हो गये , सड़कों का हाल, जलसंस्थान विभाग की पानी की लाइन डालने वालों ने इतना खराब कर दिया  कि आने जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ दुकान स्वामियों को इतनी धूल गंदगी व सड़कों के गड्ढों से जूझना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

कि क्या बताया जाये वही जल संस्थान के रोड में लाइन डालने वाले कार्यकर्ताओं की इतनी लापरवाही चल रही है कालाढूंगी में, वार्ड के साथ-साथ हाईवे और मुख्य बाजार के हालात भी खराब कर के रख दिए गए हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

एक जगह का काम सम्भालता नहीं कि दूसरी जगह कार्य स्टाशुरू हो जाता है जिसकी वजह से आमजन को अच्छी खासी दिक्कत, उठानी पड़ रही है दुकान स्वामियों ने तो यहां तक कह डाला कि साहब आप हमारे कालाढूंगी का नाम बदल दो यहां का नाम बदलकर काला पानी रख दो हम काला पानी की सजा हीं तो काट रहे है

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….