उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में एक दिवसीय सेमिनार के आयोजन से छात्रो कों दी विभिन्न विषयों के बारे में पूर्ण जानकारी….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मलिक) काशीपुर में आज एस0एन0 इमिग्रेशन द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एस0एन0 इमिग्रेशन की डायरेटर जगदीप कौर सहोता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभपाल सिंह द्वारा छात्राओं को विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर एवं विभिन्न विषयों के बारे में पूर्ण जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

 और छात्राओं का एक स्कॉलरशिप टैस्ट भी कराया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 रमा अरोरा, शीतल अरोरा, प्राची धौलाखण्डी एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….