लैंसडाउन- माह जून के प्रथम सप्ताह में पीड़िता द्वारा कोतवाली लैंसडाउन पर सलमान उर्फ समशी निवासी कोटद्वार के विरुद्ध झाड़ फूक के नाम पर पीड़िता के साथ गलत हरकते करने के संबंध में धारा 376 आइपीसी में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक रचना कोतवाली कोटद्वार के सुपुर्द हुई। विवेचक द्वारा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए।
विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन करते हुए विवेचक द्वारा आज दिनांक 18/06/2024 को अभियुक्त सलमान उर्फ समशी को लैंसडाउन से गिरफ्तार कर मा0 न्याय0 के समक्ष पेश किया गया, मा0 न्याया0 के आदेशानुसार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया है। अभियुक्त निर्माण कार्य के ठेकेदारी का काम करता है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सलमान उर्फ समशी पुत्र अफजालु रहमान निवासी आमपड़ाव कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष