उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में टुबड़ी पूजा की तैयारियां तेज़ महापौर ने घाटों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – पंजाबी समाज के प्रमुख धार्मिक पर्व टुबड़ी पूजा और गंगा स्नान महापर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे के साथ कल्याणी नदी और फुलसुंगी क्षेत्र के घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निगम टीम को पूजा से पहले सफाई, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य गन्ना मंत्री मंजीत सिंह राजू ने किया बाजपुर चीनी मिल का निरीक्षण, आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली की ली जानकारी….

महापौर ने कहा कि टुबड़ी पूजा पंजाबी समाज की आस्था और पारिवारिक एकता से जुड़ा हुआ पर्व है, जिसे श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष तक टुबड़ी पूजा के लिए स्थायी घाटों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इससे पहले खत्री अरोड़ा फाउंडेशन और पंजाबी खत्री समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर से मुलाकात कर पूजा की तैयारियों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पर्व 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब महिलाएं संध्या के समय नदी या नहर किनारे पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और पति की दीर्घायु की कामना करेंगी।

महापौर ने समाज की भावनाओं को सम्मान देते हुए निर्देश दिए कि फिलहाल छठ पूजा घाटों पर टुबड़ी पूजा की तैयारियां की जाएं। सफाई, लाइटिंग और पूजा सामग्री के लिए विशेष स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण, कहा गुणवत्ता के बिना नहीं होगा सड़क निर्माण कार्य जारी….

उन्होंने कहा कि —

“रुद्रपुर नगर निगम सभी समुदायों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करता है। हर पर्व हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है और नगर निगम उसकी गरिमा बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग करेगा।” निरीक्षण के दौरान पार्षद चिराग कालरा, पवन राणा, जगदीश सुखीजा, पारस चुघ, सचिन गुम्बर सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आईना है ये रिपोर्ट -  कैसे बाहरी लोगों ने उत्तराखंड की सरकारी नौकरियां हथिया लीं_घोटाला….