उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने अपनी 75वीं वर्षगांठ (डायमंड जुबली) भव्य रूप से मनाई। इस अवसर पर हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल में आयोजित अधिवेशन में जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि अधिवेशन में संघ की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आगामी योजनाओं में ग्राम स्तर पर दूध संग्रह केंद्रों की संख्या बढ़ाना, समितियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना और दुग्ध उत्पादन व विपणन प्रणाली को सुदृढ़ बनाना शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में संकल्प प्रोजेक्ट की बड़ी समीक्षा नवजात मृत्यु दर को ‘एकल अंक’ तक लाने का लक्ष्य….

अध्यक्ष बोरा ने यह भी संकेत दिया कि फरवरी 2026 से दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है, ताकि दुग्ध उत्पादकों को और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

संघ के अन्य अधिकारी और पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी और प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुरू हुआ वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण, जल्द बनवाएं या संशोधित करें अपना वोट….

अध्यक्ष बोरा ने सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षों से अपील की कि वे अधिवेशन में अधिकतम भाग लेकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगा और किसानों की आजीविका को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में बड़ा हादसा: गुजरात के श्रद्धालुओं की बस कुंजापुरी के पास खाई में गिरी, पांच की मौत, कई घायल….