उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – राज्य के सबसे अधिक दूध उत्पादन और विपणन करने वाले नैनीताल दुग्ध संघ ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आज भव्य डायमंड जुबली समारोह एवं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और दुग्ध उत्पादक शामिल हुए। बैठक में संघ के वार्षिक बजट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में भाजपा का मंथन युवा वोटरों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया रणनीति पर फोकस….

इस दौरान फरवरी माह से दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर भी विचार किया गया। बैठक में संघ द्वारा दूध से बनने वाले घी, दही, मक्खन, पनीर, मिठाई और अन्य दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग को सशक्त करने के लिए भी विशेष योजना तैयार की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संवर्धन पर केंद्रित रही सीएम धामी और राम बहादुर राय की मुलाकात….

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल जिले के करीब 29 हजार दुग्ध उत्पादकों की मेहनत से आज नैनीताल दुग्ध संघ राज्य में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला संगठन बन चुका है। उन्होंने सभी उत्पादकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ आगे भी उत्पादकों के हितों के लिए कार्य करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मीडिया सेंटर में प्रेस दिवस समारोह पत्रकारों ने उठाया फेक न्यूज और विश्वसनीयता का मुद्दा….