रुद्रपुर : मुख्य बाजार के सबसे प्राचीन और आस्था के केंद्र शहीद भगत सिंह चौक जोकि समाजिक एव राजनीतिक गतिविधियों का वर्षो से साक्षी रहा है। वर्तमान समय मे उस भगत सिंह चौक की जर्जर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार के व्यापारियों एव समाजिक कार्यकताओ के साथ भगत सिंह चौक का निरीक्षण किया जिसमें साथ मे आर डब्लू डी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। विधायक शिव अरोरा ने वहाँ मौजूद लोगों से नये भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर सुझाव लिये ओर भव्य सुंदर भगत सिंह बनाने के लिये चर्चा की।
विधायक शिव अरोरा ने कहा वर्तमान में समय मे भगत सिंह चौक के आस पास की हालत अत्यंत खराब है जहां स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया वर्तमान समय मे आस पास गन्दगी से लेकर पार्क के अंदर पीने का पियाऊ एव ट्रांसफार्म शिफ्ट कराने जैसे विषय संज्ञान में आये हैं जिसपर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया कि अतिशीघ् शाहिद भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारंभ करें ।
वही विधायक शिव अरोरा ने शहीद भगत सिंह ग्रुप को इसके सौन्दर्यकरण कार्य का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से भगत सिंह चौक शहीद भगत की स्मृति के रूप में हमारी आस्था का केंद्र है इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, गुजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, सतीश अरोरा, रोनिक नारंग, राजेश जग्गा, अरुण चुघ, अरुण अरोरा, मोहित कक्कड़, विजय वाजपेयी, ललित बिष्ट, राजेश पप्पल, मनोज मदान, विक्की घई, राजेश गर्ग, सुरेश शर्मा, अशोक गुम्बर , मयंक कक्कड़, कन्नू गुम्बर, सुरेश खुराना, सोनू वर्मा, वासु गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।
