रुद्रपुर – गदरपुर रोड स्थित महतोष मोड़ पर लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने एक बार फिर क्षेत्र को झकझोर दिया है। रविवार रात करीब 9 बजे खानपुर क्षेत्र के श्रमिक संजय विश्वास की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय विश्वास सड़क किनारे से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता सुब्रत कुमार विश्वास को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि महतोष मोड़ पर बार-बार हो रही दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं, पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने मृतक परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर स्ट्रीट लाइटों की कमी, तेज रफ्तार वाहन और चेतावनी संकेतों के अभाव के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रुद्रपुर–गदरपुर रोड के महतोष मोड़ पर जल्द से जल्द ठोस सड़क सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।

