उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सरकार जनता के द्वार अभियान में सचिव दीपक कुमार की बड़ी पहल….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुरसचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार ने विकास खण्ड भागार में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा शासन स्तर पर लंबित योजनाओं की विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सचिव दीपक कुमार ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा संबंधित विभाग शिकायतकर्ता से दूरभाष पर संवाद कर समाधान की पुष्टि करें। उन्होंने अधिकारियों से नवाचार अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नए उपाय अपनाए जाएं ताकि अधिक से अधिक जनता लाभान्वित हो सके। नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिए गए कि शहर में जलभराव की समस्या से निजात के लिए प्रभावी ड्रेनेज प्लान बनाकर शीघ्र कार्य कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अब निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, प्रशासन हुआ सख्त….

बैठक में सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारना और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीण उन्मुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देने और प्रशासन गांव के तहत शिविर लगाकर जनता से संवाद करने तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क एवं सामाजिक सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता हैं और इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता व जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया जाए। सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में खराब या बंद शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व चालू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर प्रशासन की बड़ी तैयारी: 26 जनवरी और 27 जनवरी को विशेष आयोजन होंगे….

इसके अलावा सचिव ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, एनयूएलएम, मनरेगा, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को सरलीकरण एवं समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. दीक्षित, खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जल्द जारी कर सकती है दायित्वधारियों की 5वीं सूची, कार्यकर्ताओं में उत्साह….