उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर हरकत में आया शासन और प्रशासन…..

ख़बर शेयर करें -

 

 

कालाढूंगी-(अब्दुल मलिक) अंकिता भंडारी केस के बाद उत्तराखंड में अब शासन और प्रशासन हरकत में आया है उत्तराखंड के रिजॉर्ट और होटलो कि चेजिंग की जा रही है जिस रिजॉर्ट या होटल मे अनियमता पाई जा रही है उसे सीज् कर दिया जा रहा है अभी दो दिन पूर्व हीं जिला अधिकारी महोदय नैनीताल के निर्देश अनुसार एक , रिजॉर्ट को ,अनियमितताएं पाए जाने की वजह से ,उप जिला अधिकारी महोदय कालाढूंगी रेखा कोहली ने सीज , कर दिया था,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

 

बुधवार को,होटल और , रिजॉर्ट में,अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग एवं पर्यटन विभाग की टीम ने तहसील कालाढूंगी,उप जिलाधिकारी महोदय रेखा कोहली के नेतृत्व में आजक्षेत्र, कालाढूंगी के अंतर्गत , होटल और रिजॉर्टका निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान बेलपराओ, स्थित लोहाघाट होटल, और रिजॉर्ट बरार होटल को , अनियमितताएं पाए जाने पर , अनेवाले आदेशों तक सीज कर दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….