मुजफ्फर नगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी के डांसरों ने इंजीनियर्स क्लब, सर्व समाज समन्वय समिति के संयुक्त प्रयासों से आयोजित जे वी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पर आज दीपावली महोत्सव बड़े धूमधाम , हर्ष उल्लास ,उमंग ,उत्साह के साथ मनाया गया,
डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गरीब विधवा दिव्यांगजनों को निशुल्क खाद्य सामग्री व निशुल्क कंबल वितरित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मैजिक डांस अकैडमी के डांसरों ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया जिनमे मुख्य रूप से विशा चौधरी, सलोनी गुप्ता, दिव्या त्यागी, भव्या गुप्ता, साद खान, सिद्धार्थ वशिष्ठ ,पायल चुग, सीमा रानी, हनी,
भूमिका, परी के डांस प्रस्तुति से हैरान हुए, मैजिक डांस अकैडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा के प्रशिक्षित दिव्यांग डांसर सीमा रानी देख नहीं सकती पायल चुग चल नहीं सकती दिव्यांगता को मात देते हुए डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया मैजिक डांस अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व धन्यवाद दिया
श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों , पदाधिकारी व सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का दिल से आभार व्यक्त किया इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल के विशेष अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी अकादमी की पूरी डांस टीम जे वी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फर नगर पहुंची
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डांस ग्रुप प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया अतिथियों ने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा द्वारा संचालित मैजिक डांस अकैडमी के प्रशिक्षित डांसरों की सराहना की दिव्यांग जनों को निशुल्क डांस की ट्रेनिंग देकर मोहन अरोरा पुनीत कार्य कर रहे हैं राकेश अरोरा न्यूज़ चैनल संवाददाता की खास रिपोर्ट 7599023246