उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी कोतवाली में रमज़ान और नवरात्रि को लेकर धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों पर हुई चर्चा…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) शहर कोतवाली के मीटिंग हॉल में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि और रमज़ान के लिए शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, सीएम धामी की पहल पर 10 करोड़ की परियोजना शुरू….

त्यौहारों में स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सफाई की व्यवस्था नगर निगम की जिम्मेदारी है। विद्युत विभाग से सहयोग मांगा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट रहेगी। बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने धर्मिक स्थलों में निर्धारित निर्देशों के मद्देनजर ही लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी खेत में उतरे अन्नदाताओं के रूप में, 'हुड़किया बौल' से की प्रकृति की स्तुति…..

अधिकारियों ने गणमान्य लोगों के माध्यम से सभी से आवश्यक सहयोग और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक पुलिस प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था बनाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….