काशीपुर- कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुबह के 11:30 बजे महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं और युवा छात्र यूकेपीएससी और यूके एसएसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार युवा आंदोलन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दौरान सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया ।
जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है, और यह मांग करती हैl कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो और भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि देहरादून में बेरोजगार युवा लम्बे समय से भर्ती घोटालों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में घोटालों की सीबीआई जांच, नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने और नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस-प्रशासन ने आंदोलन को कुचलने के लिए लाठीचार्ज की है।

पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, एडवोकेट विमल गुड़िया, अनुपम शर्मा, अरुण चौहान, सफीक अहमद अंसारी, इंदर सिंह, एडवोकेट अब्दुल सलीम, एडवोकेट राजू छीना, मनोज जोशी, एडवोकेट मुशर्रफ हुसैन, हैदर अली, राशिद फारुकी, अंसारी वसीम, अकरम, मंसूर अली, मे फेयर आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।