उत्तराखण्ड खेल रामनगर

कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की नीलम भारद्वाज का प्रदेश की अंडर-19 बालिका टीम में चयन,

ख़बर शेयर करें -

जीजीआईसी रामनगर में 12 वी मे पढ़ने वाली 16 वर्षीय नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से BCCI द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में खेल चुकि है।

 

 

नीलम के कोच मो० इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई बहुत ही प्रतिभावान क्रिकेटर है ओर वो चार बार स्कूल की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी है।नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज ओर तेज गेंदबाज है।

वर्तमान में नीलम देहरादून में प्रशिक्षण कैम्प में शामिल है जहां टीम पश्चिम बंगाल की टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है, इन प्रेक्टिस मैच के बाद एक सप्ताह का कैम्प लगेगा उसके बाद टीम 1 अक्टूबर से BCCI द्वारा अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी । इससे पहले चयन प्रक्रिया विगत माह में तनुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में सम्पन्न हुई थी,

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

नीलम भारद्वाज का कहना है कि उसका सपना भविष्य में भारत के लिए खेलना है, जिससे वह अपने पूज्य पिता के सपनो को पूरा कर सके , ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी नीलम भारद्वाज इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के लिए खेली थी जिसमे नीलम भारद्वाज ने क्वार्टर फाइनल, सेमीफ़ाइनल ओर फाइनल मैचों में लगातार तीन नॉट आउट हाफ सेंचुरी लगाकर उत्तराखंड को अंडर-19 टूर्नामेंट का चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उसके बाद नीलम का चयन BCCI की चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया-A की कप्तान के रूप में हुआ था, नीलम हाल ही में कुछ माह पूर्व BCCI द्वारा आयोजित NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी ) से कैम्प करके लौटी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….

 

नीलम के चयन होने पर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के दीपक शर्मा, नवीन जोशी, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, अरविंद चौधरी, नीरज छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, हेमा छिम्वाल, रोटरी क्लब के शशांक मेहरोत्रा, उमेश कुमार, एस०एल० गुप्ता, इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के संस्थापक संतोष मेहरोत्रा, अध्यक्ष कमल जोशी, गौरव पैथोलॉजी लैब के डॉ डी एस गौरव,जिम ऑनर हेम भट्ट, सभासद राजा सलमानी, तनुज दुर्गापाल, सभासद भुवन शर्मा , एल०आई०यू० सब इंस्पेक्टर शकील अहमद एवं फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट, मोहन बिष्ट,शादाब खान, ज़िकरान कुरैशी, अज़ीम अंसारी, मुमताज़ अली, मानवेन्द्र करकोटी,यूनुस अंसारी , समीर खान ,वत्सल फाऊंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल ओर जी०जी० आई०सी० रामनगर की प्रधानाचार्या के०डी०माधुर एवं समस्त शिक्षिकाओ ने बधाई और शुभकामनाएं दी

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..