रुद्रपुर-रुद्रपुर स्थित अंबेडकर पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों एवं संवैधानिक संस्थाओं (ईडी) के दुरुपयोग के विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिन नीतियों के माध्यम से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उत्पीड़न किया जा रहा है
जिसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता रुद्रपुर अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे हैं उन्होंने कहा कि हम जनता को बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार गलत नीतियों से विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है जिसको लेकर हम चुप नहीं बैठेंगे गांधी जी के तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम रखा है और आगे भी इस तरह के आंदोलन करते रहेंगे
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक सुपुत्र सौरव राज बेहड, विधायक गोपाल सिंह राणा, विधायक आदेश चौहान, कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सीप शर्मा, प्रदेश महासचिव संदीप चीमा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मीना शर्मा पूर्व, सभासद दिलीप अधिकारी इकरार हुसैन. रियाज अहमद. आदि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।