उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – आगामी 08 अक्टूबर, 2025 को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है, इसलिए किसी भी बच्चे को दवा खाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल की दवा शत-प्रतिशत बच्चों को खिलाई जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय न जाने वाले, श्रमिक परिवारों और घुमंतू समुदाय के बच्चों को भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से दवा दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा….

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 08 अक्टूबर को यदि कोई बच्चा दवा खाने से छूट जाए तो 15 अक्टूबर को ‘मॉप-अप दिवस’ के तहत ऐसे बच्चों को दवा अवश्य खिलाई जाए।

अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दवा खिलाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी पंपलेट और वीडियो क्लिप्स के माध्यम से दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 1 से 19 वर्ष तक की आयु के 6,04,459 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिलेभर के 2288 विद्यालयों और 2388 आंगनबाड़ी केंद्रों में अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि —

  • 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी टैबलेट चम्मच में घोलकर दी जाएगी,
  • 3 वर्ष तक के बच्चों को पूरी टैबलेट पानी में घोलकर पिलाई जाएगी,
  • तथा 3 से 19 वर्ष के सभी बच्चों और किशोरों को पूरी टैबलेट चबाकर खिलाई जाएगी।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, थकान और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी समस्याएं पैदा करता है। नियमित रूप से कृमिनाशक दवा देने से बच्चे स्वस्थ और सक्रिय रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नंदनी तोमर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी एन.एस. धारीवाल, रामप्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश चौहान, मो. आमिर खां, हिमांशु मशूनी, चाँद मियां, जावेद अहमद, निधि शर्मा, विजय सिंह सहित जनपद के एमओआईसी और संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।