काशीपुर- काशीपुर में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी निकलने वाली मां मनसा देवी जी की विशाल भव्य शोभायात्रा के संस्थापक श्री रमेश चन्द्र शर्मा (खुट्टू मास्टर) की 15वीं पुण्यतिथि पर आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन गिरीताल स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के समीप श्री कृष्णा हॉस्पिटल में मास्टर रमेश चन्द्र खुट्टू वेलफेयर ट्रस्ट, काशीपुर एवं मां मनसा देवी/शिव मंदिर समिति रजि. काशीपुर की ओर से किया गया,
जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में सुनील रुहेला, पवन रुहेला, पूजा रुहेला, कनिका रुहेला, निमिष राजपूत, नकुल, वैभव भारद्वाज, राजीव कुमार, उत्कर्ष सारस्वत, रिषभ कपूर, शिवम कपूर, कमल कुमार जोगेन्द्र, मुकेश पाहवा, तेजपाल, अनुज पंडित गौरव कुमार, पंकज जग्गा, विवेक सक्सेना, आशीष शर्मा, आदित्य सचदेवा, हनी अरोरा, सिद्धांत राजपूत, सचिन अग्रवाल, शिवनारायण अरोरा, आकाश रुहेला, अर्पित यादव, शोभित शर्मा ने अपना ब्लड देकर कैम्प मे सहयोग किया।