रुद्रपुर-(अब्दुल मलिक) रुद्रपुर के कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने महापौर रामपाल पर रुद्रपुर की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया उन्होंने कहा जिस तरीके से भाजपा विकास के नाम पर उत्तराखंड के अंदर सत्ता में आई थी विकास नाम दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है भाजपा के नेता सिर्फ पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं जबकि डबल इंजन की सरकार है
और महापौर से लेकर विधायक से लेकर सांसद से लेकर बीजेपी की उत्तराखंड के अंदर सरकार है उसके बावजूद भी लोगों में हाहाकार हैं लोग राहत देने के बजाय नगर निगम उनका खून चूसने का काम कर रही है विकास के नाम पर ढंडोरा पीटती है और व्यापारियों पर किराया बढ़ोतरी और छोटे ठेले रेडी फोर्ड वालों पर 5 रूपए की नगर निगम का सुलेख को बढ़ाकर 20 रूपए कर दिया है
उसके बाद भी लोगों को नाली सड़कें तथा सुख सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है महापौर रामपाल एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ रुद्रपुर का विकास को लेकर खस्ताहाल नजर आ रहा है नाली सड़के और कूड़े के ढेर नज़र आ रहे हैं जब हमारा शहर नगर पालिका हुआ करता था तो उससे बेहतर साफ-सफाई सड़कें नालियां हर वक्त चकाचौंध रहती थी
लेकिन अब नगर निगम होने के बावजूद भी नगर निगम क्षेत्र का खस्ताहाल देखकर रुद्रपुर के लोग अपने आपको थका हुआ महसूस कर रहे हैं महापौर रामपाल को चाहिए कि नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा माननीय जिलाधिकारी को सौंप दें