उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

काशीपुर पुलिस की बड़ी सफलता 48 घंटे में कुख्यात झपट्टामार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले एक कुख्यात अपराधी को महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन वन प्लस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK19A-5071) बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पॉक्सो कोर्ट सख्त नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास….

घटना 1 नवंबर की है, जब वादिनी मीना बिष्ट अपने स्कूल से घर लौट रही थीं। इस दौरान एक अज्ञात युवक ने बाइक पर सवार होकर उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली काशीपुर में दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र का प्रयोग किया और 2 नवंबर को आरोपी को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सुखाताल झील सौंदर्यीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, कार्यदायी संस्था से 11 नवंबर तक मांगी प्रगति रिपोर्ट….

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर, निवासी मोहल्ला महेशपुरा, लक्ष्मीपुर पट्टी, थाना साबिक कोतवाली काशीपुर, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अजीम एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ कोतवाली काशीपुर में चोरी, लूट, झपट्टामारी व गैंगस्टर एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नसनीखेज मामला: युवती की गला दबाकर हत्या, आरोपी मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, एक फरार….

बरामद सामान:

  • झपट्टा मारकर छीना गया मोबाइल फोन (वन प्लस)
  • मोटरसाइकिल नंबर UK19A-5071 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

पुलिस टीम:

1एसआई कौशल भाकुनी
2उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र
3कांस्टेबल गिरीश मठपाल
4कांस्टेबल प्रेम कनवाल
5कांस्टेबल ईश्वर सिंह