उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

काशीपुर कोतवाली की बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – काशीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्त पुराने अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, बीती शाम सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर नौगजा मजार के पास घेराबंदी की गई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। जांच में बाइक का चेसिस नंबर उदयराज मैदान से चोरी हुई मोटरसाइकिल से मेल खा गया, जिसकी रिपोर्ट पहले से कोतवाली में दर्ज थी।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बलदेव सिंह उर्फ बिरजू पुत्र भजन सिंह निवासी रम्पुरा और मलखान सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नौगजा मजार के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। इनमें से एक बाइक कुंडेश्वरी चौराहे से चोरी की गई थी, जबकि अन्य दो बाइकों के संबंध में जांच जारी है।

आरोपियों ने काशीपुर और आईटीआई थाना क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि बलदेव सिंह उर्फ बिरजू पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मलखान सिंह के खिलाफ करीब दस आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गुलदार ने 35 वर्षीय महिला को मार डाला, ग्रामीणों में हड़कंप

इस कार्रवाई में एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई गिरीश चंद्रा, एसआई कंचन पडलिया तथा कांस्टेबल प्रेम सिंह, गिरीश मठपाल और ईश्वर सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहन चोरी के अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  न्याय न मिलने से टूटे किसान सुखवंत, जिंदगी से हारकर की आत्महत्या.......