उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शराब तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- शुक्रवार को जसपुर पुलिस टीम द्वारा  सूतमिल तिराहा जसपुर से पिकप न0 UP-15FT-6653 में 94 पेटियां RAYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर अभियुक्त सतवीर को गिरफ्तार किया गया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 351/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती टीबी मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, उपचार में लापरवाही का आरोप….

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

सतवीर पुत्र वीरेन्द्र निवासी 322 बामनोली 35 थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा उम्र 43 वर्ष

बरामदगी-

पिकप रजि0 न0 UP-15FT-6653 , 94 पेटियां ROYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाबालिग गर्भवती का लिया संज्ञान—सुरक्षा, उपचार और काउंसलिंग के निर्देश….

अनुमानित कीमत 8,50,000 रुपये ।