उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लटूरिया बाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, देर रात तक चला भजन-कीर्तन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीशहर के लटूरिया बाबा आश्रम में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। आश्रम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

इस पावन अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने भक्ति रस से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गया। श्रद्धालु देर रात तक भजन-कीर्तन में लीन रहे और जन्माष्टमी पर्व की खुशियां साझा कीं।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

श्रद्धालुओं ने नन्हे कान्हा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और माखन-मिश्री का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘राधे-राधे’ और ‘जय श्रीकृष्ण’ के जयघोष से आश्रम गुंजायमान रहा।