उत्तराखण्ड ज़रा हटके

बसंती मंदिर पूजा मैदान संजय नगर से अखंड हरी नाम संकीर्तन से पूर्व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली…….

ख़बर शेयर करें -

बसंती मंदिर पूजा मैदान संजय नगर से अखंड हरी नाम संकीर्तन से पूर्व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली l बृहस्पतिवार को सुबह सैकड़ो महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर दुर्गा मंदिर से संपूर्ण संजय नगर की परिक्रमा करते हुए किच्छा बायपास रोड स्थित लेक पैराडाइज झील तक कलश यात्रा निकाली,जहां महिलाओं ने कलश में जल भरकर पुनः मंदिर तक यात्रा की, जहां कल से भव्य अखंड हरीनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा l

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने ईद के मद्देनजर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध….

 

कलश यात्रा में विशेष रूप से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,ने सम्मिलित होकर सभी को अखंड हरीनाम संकीर्तन की बधाई दी,उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दरोगा हीरालाल पर गंभीर आरोप: शहीद परिवार, पूर्व सैनिक और दलित समाज के लोग बोले—बिंदुखत्ता में फैला रखा है आतंक….

 

और यहां हर जाति धर्म के लोग अपने-अपने तीज त्यौहार और धार्मिक अनुष्ठान बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते आए हैं l इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,निगम पार्षद प्रीति साना,बलाई विश्वास, कोजल गंगवार, ममता शर्मा, बलाई मंडल, सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी l