उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

महिला के घर से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आबकारी आयुक्त उत्तराखंड  और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया   के निर्देशन , में संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊ मंडल और जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में क्षेत्र 01 रुद्रपुर और जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14/05/2025 को निम्न कार्यवाही की

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….

अभियुक्त – बबली. W/0 अनवर अलीr/o बरी पॉल बट्टा

दबिश स्थल – बरी स्थित अभियुक्ता का मकान

बरामदगी – 15 लीटर

लीटर कच्ची शराब खाम

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

अभियोग धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

इसके बाद टीम द्वारा बिंदुखेड़ा में   03 अवैध शराब की भट्टी नष्ट कर 160 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । मौके पर लगभग 4000 लीटर लगन मौके पर नष्ट किया गया । उपरोक्त मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

टीम सदस्य

आबकारी निरीक्षक

महेंद्र सिंह बिष्ट

बृजेश जोशी

उप आबकारी निरीक्षक

विजेंद्र जीना, देवेंद्र कुमार

आबकारी कार्मिक

विकास रावत,वीरेंद्र कुमार,राजेंद्र  कुमार, बलजीत सिंह