पुलिस ने लंबे समय से फरार,02 युवकों को किया गिरफ्तार…
रुद्रपुर- रुद्रपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार ईनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना बाजपुर पुलिस ने सोमवार को थाने से वांछित व फरार चल रहे 02 युवकों को ग्राम खंडिया थाना अजीम नगर ज़िला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया हैं
जिनके विरुद्ध पूर्व से थाना बाजपुर में पंजीकृत FIR NO 548/ 22 धारा 316/323/498a/504/506ipc व 3/4 दहेज अधिनियम में वांछित चल रहे थे, दोनों युवकों को मंगलवार को मा. न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
