उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

धोबी घाट पर छठ पूजा स्थल पर चौकी इंचार्ज नीम बोरा द्वारा किया गया छठ घाट का निरीक्षण ……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर धोबी घाट के नजदीक छठ घाट का थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा व चौकी इंचार्ज नीम बोरा द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया वहां पर मौजूद सामाजिक एवं पूर्वांचल समाज के पदाधिकारी द्वारा वहां पर मौजूद समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया जिसमें छठ घाट के इर्द-गिर्द नशेड़ी एवं शराब माफिया और शराब पीकर उधम करने वाले लोगों से परेशान लोगों नेसमस्याएं से अवगत कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

जिस पर थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए नीम बोरा चौकी इंचार्ज आवास विकास को निर्देशित करते हुए वहां पर चीता मोबाइल टीम एवं समय-समय पर पुलिस की ग्रस्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया इस मौके पर पूर्व सभासद पुदीना साहनी पूर्व सभासद रामकिशन कनौजिया वार्ड नंबर 37 केपार्षद बबलू सागर  भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह पूर्वांचल महासभा के विजय बाजपेई और समाज सेवक वहां पर मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….