उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

ट्रक दुर्घटना में हुई युवक की मौत, हरिद्वार कावंड़ लेने जा रहा था युवक…….  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- सावन माह में हरिद्वार कावंड़ लेने गये सुभाष कॉलोनी निवासी बादल साहनी पुत्र राजू सिंह नाम के युवक की बीती रात काशीपुर  कुंडा क्षेत्र के पास ट्रक दुर्घटना में हुई मृत्यु पर विधायक शिव अरोरा ने उनके निवास स्थान पहुँचकर ढांढस बंधाया। विधायक बोले इस प्रकार से जवान बेटे की मृत्यु किसी भी परिजनों के लिए बेहद पीड़ादायक समय है उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांत के लिए प्रार्थना कि वही परिवार को इस असीम दुख सहने की परमात्मा शक्ति दे ,

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

साथ ही विधायक बोले उन्होंने इस घटना के सन्दर्भ में काशीपुर एसपी सिटी अभय प्रताप से वार्ता की है और दोषी ट्रक चालकों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है विधायक बोले इस दुख की  घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं और हर सम्भव मदद के करने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान  ललित बिष्ट, रजत दीक्षित, मयंक कक्कड़, प्रमोद कुमार, राजवीर, प्रेम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….