उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

वन विभाग की ओर से स्कूलों में किया कार्यक्रम का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित गौलागेट एवं इसके आसपास के स्कूलों में वन विभाग की ओर से वन बचाए,जल बचाए, ऊर्जा बचाए, लाइफ स्टाइल फाॅर एनवायरमेंट अपनाएं कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वन ने वन जीव संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन मृदा संरक्षण,भूमि संरक्षण के स्कूली बच्चों को जागरूक कर उन्हें शपथ दिलाई।

 

बताते चलें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी एवं वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी के निर्देशन पर बिन्दुखत्ता स्थित गौलागेट पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मौजूद वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों को जंगल को बचाने और वन से होने वाले लाभ को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसके आसपास के स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों को वन के संदर्भ में जागरूक किया। इस दौरान वन अधिकारियों ने स्कूली बच्चों से कहा कि वन हमारे जीवन का सबसे बड़ा जीवनदाता है

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

 

इसलिए हमें प्रकृति से जुड़ाव रखना चाहिए और इसका संरक्षण भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वनों को बचाने में सभी को एकजूटता दिखाते हुए वनों की कटाई की रोकथाम हेतु प्रतिज्ञा लेकर संरक्षित करने की आवश्यकता है ताकि वनों की कटाई पर रोक लगाया जा सके एवं जनता व पशु पक्षियों के लिए लाभदायक साबित हो सकें।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….

उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रकृति की रक्षा करें और अपनी आदत इस तरह बना लें कि वह प्रकृति के अनुरूप हो उन्होंने कहा कि हम सभी प्रतिज्ञा लें की हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो आने वाले दिनों में प्रकृति हमारी रक्षा करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पकंज शर्मा,उपराजिक दीप चन्द्र आर्य,वन दरोगा भूवन तिवारी,वीट अधिकारी नीरज रावत, ललित बिष्ट,वर्षा नीतू सहित कई कार्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….