उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक बोले भविष्य में ऐसे घटनाओं पर कम्पनियां सहयोग भाव रखे, नही करेगे ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-सिडकुल स्थित पिल्को हेल्थ केयर कंपनी में गत दिनों दुर्घटना कारण गम्भीर रूप से घायल हुई ट्रांजिट कैम्प नारयण कॉलोनी निवासी पूरन देवी की इलाज के दौरान बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी। वही महिला के चोटिल होने के दौरान परिजनों द्वारा महिला के इलाज में मदद हेतु कम्पनी के उच्च कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाई थी , लेकिन कम्पनी के मनमाने रवैये ओर लापरवाही के चलते महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गयी जिसपर परिजनों व केम्प क्षेत्र के लोगो द्वारा कम्पनी के खिलाफ जमकर हंगामा काटा सूचना मिलने पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुँचे

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दी दीपावली की शुभकामनाएं कहा, “एक दिया देश की समृद्धि के नाम जलाएं”….

 

,जिन्होंने मामले को संज्ञान लेती ही कम्पनी में जाकर उच्च कर्मियों से वार्ता की उन्होंने कहा इस प्रकार की दुर्घटना के बाद अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नही होगा , उन्होंने इसके लिये सख्त नाराजी व्यक्त की । विधायक शिव अरोरा ने कहा दुर्घटना के बाद इलाज के अभाव में मृतक महिला के परिजनों को मानवीय सहानभूति के रूप में 8 लाख की सहायता कम्पनी द्वारा दिलवाई । विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से कम्पनी द्वारा सूझबूझ दिखाई गई होती तो उस महिला का जीवन बच सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में पुलिस का छापा मकान में चल रहा था जुए का अड्डा, 7 लोग गिरफ्तार….

 

उन्होंने कहा ऐसे घटना भविष्य में भी किसी भी कम्पनी द्वारा सामने आती है तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। विधायक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया उन्होंने कहा मेरी सवेदना परिवार के साथ है। यह कष्ट असहनीय है। विधायक के प्रयास के बाद यह मामला शांत हुआ। उन्होंने कडी चेतावनी दी ऐसे घटनाओ पर सभी कम्पनी को सहानभूति दिखानी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  दलितों पर अत्याचार के विरोध में सितारगंज में गूंजा आक्रोश राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग….

विधायक शिव अरोरा ने कहा एक कर्मचारी दिन रात मेहनत कर के अपने खून पसीने से कम्पनी के कार्य को सींचता है और ऐसे घटना के समय पूरे समर्पण से कम्पनी को अपने कर्मचारी के साथ खड़ा होना चाहिये। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, अनमोल विर्क, शिव कुमार गंगवार, हीरालाल गंगवार, डी के गंगवार, राजा भरद्वाज, कुलदीप खुराना, कैलाश राठौर,सोहन पाल, राधेश्याम, गोविंद शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।