उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

हक हकूक की लकड़ी की आड़ में गांव में हो रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान……

ख़बर शेयर करें -

 गांव में हक हकूक की लकड़ी की आड़ में हो रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान……

रानीखेत- रानीखेत रेंज में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों के लिए वन विभाग ने हक हकूक के चीड़ के पेड़ दिए जा रहे हैं और वन विभाग ने इन पेड़ों पर निशान लगा कर हर एक ग्राम पंचायत को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

 

ग्राम प्रधान इन पेड़ों से तख्ते, बल्ली चिरवाते हैं, और ग्रामीण जनता को यह दिया जाता है। लेकिन इन्हीं हक के पेड़ों की आड़ में ग्राम प्रधानों द्वारा हरे पेड़ भी कटवाने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला रेंज ऑफिस गनियाधोली के नीचे से सामने आया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

जहां लकड़ी चीरने वालों ने बताया कि बधाण के ग्राम प्रधान के कहने पर हरा पेड़ काटा गया है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि जिसने भी यह ग़लत कार्य किया है। विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….