उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हल्द्वानी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र के गोनियारो गांव के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्द्वानी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम डिपो से निकला भ्रष्टाचार का ‘ट्रक’ रवन्ने से ज्यादा लकड़ी लादकर निकासी, विभाग में मचा हड़कंप….

 

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।बता दे कि 1 जून को गोवानीयारों गांव से चंदन अपने ससुराल की तरफ अपनी पत्नी को लेने में निकला था लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा, 6 जून को उसकी लाश चंदन के ससुराल के पास के ही गांव के नाम डूंगरी में मिली।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन

 

करीब 50 दिन तक हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और प्रदर्शन के लिए वह हल्द्वानी पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस खुलासे की बात करके हमें गुमराह कर रही है।एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट करा रही है। संदिग्ध लोगों को दिल्ली से पॉलीग्राफ टेस्ट की परमिशन लेकर उनके टेस्ट किए जा रहे हैं और जल्द ही पुलिस चंदन हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को पकड़ लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *